संज्ञा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


संज्ञा (Noun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(71) 'घोड़ा' संज्ञा का कौन-सा प्रकार हैं?
(A) भाववाचक
(B) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) द्रव्यवाचक
उत्तर- (B)

(72) 'हरियाली' कौन-सी संज्ञा हैं?
(A) भाववाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
उत्तर- (A)

(73) 'पूरब दिशा' संज्ञा का कौन-सा प्रकार हैं?
(A) भाववाचक
(B) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) द्रव्यवाचक
उत्तर- (C)

(74) कौन-से संज्ञा शब्दों का प्रायः बहुवचन नहीं होता हैं?
(A) भाववाचक
(B) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) द्रव्यवाचक
उत्तर- (D)

(75) संज्ञा का मुख्य भेद नहीं है?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
उत्तर- (C)

(76) मैं आपकी सज्जनता, उदारता, माधुर्य और खौर वर्ण से प्रभावित हूँ, वाक्य में भाववाचक संज्ञा शब्द नहीं है?
(A) सज्जनता
(B) उदारता
(C) प्रभावित
(D) माधुर्य
उत्तर- (C)

(77) संज्ञा से तात्पर्य है?
(A) धर्म
(B) स्वभाव
(C) नाम
(D) कर्म
उत्तर- (C)

(78) अशोक मार्ग है?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) द्रव्यवाचक
(C) जातिवाचक
(D) भाववाचक
उत्तर- (A)

(79) टाइम्स ऑफ डे दिया है?
(A) भाववाचक
(B) जातिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
उत्तर- (D)

(80) आज कल हर शहर में रावण पैदा हो रहे हैं रेखांकित शब्द में संज्ञा हैं?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) भाववाचक
उत्तर- (A)